Tuesday, March 1, 2011

ख़्वाब!

ख्वाबो से ज़्यादा दिलचस्प और क्या है.

निडर और मज़बूत, कभी खुद के टूटने से डरता ही नई

उसे पता है वो सच है, अगर उसे चाहने वाला सच है



उसके लिए तो सब मुमकिन है

और सब आसान

वो हर उलझन से परे है

एक सुलझा सा जवाब - "हाँ"



ख़्वाब कहते है..........





अगर उड़ने की है अभिलाषा तो मेरा दामन थामे रहना

"हौसलों से उड़ान है" बस दिल से यही कहना

हार और जीत किस्मत की बात है, लेकिन इरादे इंसान की पहचान है

बस यह पहचान बनाए रखना!



राह आसान होगी यह मैने तो नई कहा

बस साथ दूँगा जब तक तुम्हारे इरादो में दम है

ना रखना मुझसे कोई उम्मीद

अगर खुदके ही इरादो पे भरोसा कम है!



कितनों के पास, ख़्वाबो से ज़्यादा कुछ नई होता

उसे अपनी पूंजी बनाकर वो ज़िंदगी बिताते है

थामे रहते है उसका साथ और मंज़िल को पाते है!



"ख़्वाब सच होते है' हमे सिखलाते है





क्यूंकी दोस्तो ......



ख़्वाबो के आगे सिर्फ़ ज़िंदगी है

पूछो उनसे, जिनके ज़िंदगी का वो सहारा है

वो पंछी जो दूर आसमान पर है

उसके पंख उसके सपने है, वो उड़ान उसकी शान है

व्वाह क्या नज़ारा है!!!!



ख़्वाब एक भरोसा है इस बात का कि सब अच्छा हो सकता है,कि सब अच्छा होगा

और ज़िंदगी कहती है, अगर जीना है तो ख़्वाब देखो, देखना होगा!



ख़्वाब जीने का तरीका है ...............
देखो तो जानो!

- सुकन्या